U19 वर्ल्ड कप: भारत-पाक में होगा सेमीफाइनल

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के भी उपयोगी प्रदर्शन से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा (64) की अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा।

गत चैंपियन भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच यह मुकाबला चार फरवरी को पोटचेफ्सट्रूम में खेला जाएगा। भारत ने मंगलवार (28 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था।

शुक्रवार के मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने 41.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए कप्तान फरहान जखील ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के लिए हुरैरा ने 64 रन बनाए जबकि दूसरे सालमी बल्लेबाज हैदर अली ने 28 रन का योगदान दिया। कासिम अकरम (नाबाद 25) और मोहम्मद हारिस (नाबाद 29) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *