शिक्षक संघ की बैठक में हुए विवाद के बाद यूनिवर्सिटी के एक प्रफेसर ने अपने 4 साथी प्रफेसरों पर एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले प्रफेसर दिनेश चंद्र लाल पासी ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में साथी प्रफेसर्स पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।
आरोप लगाने वाले प्रफेसर ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर लगभग 1:30 बजे शिक्षक संघ द्वारा चुनाव की तारीख और चुनाव अधिकारी की घोषणा के लिए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में सामान्य सभा आहुत की गई थी। इस दौरान प्रफेसर रामसेवक दूबे द्वारा चुनाव अधिकारी और चुनाव तिथि की घोषणा ना करके विषय को दूसरी ओर ले जाया जाने लगा। जिस पर उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि, पहले चुनाव तिथि और चुनाव अधिकारी की घोषणा की जाए, जिसके लिए सामान्य बैठक आहूत की गई है।
पूर्व चीफ प्रॉक्टर समेत चार पर एफआईआर
आरोप है कि इस पर प्रफेसर हर्ष कुमार, डॉ राकेश सिंह और प्रफेसर पंकज कुमार ने उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रफेसर रामसेवक दूबे, प्रफेसर हर्ष कुमार, प्रफेसर पंकज कुमार और डॉ. राकेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Source: International