करीब छह साल, 264 मैच बाद टीम इंडिया पर लगा स्लो ओवर रेट का जुर्माना

नई दिल्ली
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चौथे टी20 इंटरनैशनल में निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाने के कारण मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। यह मुकाबला न्यू जीलैंड के शहर वेलिंग्टन में खेला गया था।

क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक करीब छह साल में करीब पहली बार भारतीय टीम को का दोषी पाया गया है। इस दौरान भारत ने करीब 264 मुकाबले खेले। आखिरी बार भारतीय टीम को अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में स्लो ओवर का जुर्माना लगा था। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह इस तरह का पहला मामला है।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है। कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हेग के अलावा तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने यह आरोप लगाए थे।

भारत ने शुक्रवार को सीरीज के चौथे टी20 इंटरनैशनल में जीत हासिल की थी। भारत ने यह मैच सुपर ओवर में जीता। यह सीरीज का दूसरा मैच था जिसका फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ। सीरीज का पाचवां और आखिरी मैच रविवार को माउंट माउंगनुई में खेला जाएगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *