हार्दिक फिट नहीं, NZ टेस्ट सीरीज से भी बाहर

नई दिल्लीभारतीय ऑलराउंडर पूरी तरह मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं और उन्हें न्यू जीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंड्या लंदन गए थे जहां उनके साथ नैशनल क्रिकेट अकैडमी के हेड फिजियो आशीष कौशिक भी रहे। लंदन में सर्जन डॉ. जेम्स ऐलीबोन ने उनकी जांच की।

पढ़ें,

बयान के मुताबिक, हार्दिक एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे, जब तक वह पूरी तरह मैच फिट नहीं हो जाते हैं। हार्दिक पिछले साल सितंबर से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में बेंगलुरु में आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था।

भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगा। भारतीय टीम ने टी20 में 4-0 की बढ़त बना रखी है और सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 रविवार को माउंट मोनगानुई में खेला जाएगा। भारतीय टीम न्यू जीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में 21 फरवरी से खेलेगी, जबकि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से शुरू होगा।

बड़ौदा के 26 साल के इस क्रिकेटर ने दावा किया था कि वह न्यू जीलैंड दौरे के दूसरे हिस्से के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने पहले कहा था कि यह पंड्या का निजी व्यक्तिगत आकलन था। न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था।
(एजेंसी से इनपुट)

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *