'पाक मंत्री केजरी के समर्थन में, कहां तक तार जुड़े'

सूरज सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से प्रचार करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। योगी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को क्या चाहिए, अच्छी सड़क, पानी या फिर शाहीन बाग? योगी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने शाहीन बाग के आंदोलन को भारत के खिलाफ बताया। इस दौरान योगी ने पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बयान को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला।

‘पाक का मंत्री केजरीवाल के समर्थन में बोल रहा’
योगी आदित्यनाथ ने सीएए को लेकर कहा, ‘नागरिकता कानून के नाम पर गुमराह किया है।’ शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर योगी ने कहा, ‘आम जनजीवन को ठप किया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह आंदोलन भारत के खिलाफ है और देश की छवि धूमिल करने का प्रयास है। इससे किसी भारतीय नागरिक को दिक्कत नहीं है। केजरीवाल बताएं कि उनकी प्रतिबद्धता दिल्ली के प्रति होनी चाहिए या पाकिस्तान के प्रति, पाकिस्तान का मंत्री दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल के समर्थन में बोलता है, क्या लगता है, इनके तार कहां तक जुड़े हैं। यह तो देश के साथ गद्दारी है।’

पढ़ें:

बोले योगी- स्मॉग का कारण कौन…केजरीवाल
बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, पांच साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बनाएंगे। सबसे भ्रष्ट और बेईमान लोग इन्हीं की पार्टी में हैं। जिन बातों को लेकर दिल्ली में धरना करते थे, आखिर दिल्ली में लोकपाल का गठन क्यों नहीं हुआ? योगी ने आगे कहा, ‘दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने यमुना जी को जहरीला कर दिया। यह जहरीला पानी जबरदस्ती लोगों को पिलाकर बीमार किया जा रहा है। नवंबर और दिसंबर में स्मॉग हो जाता है, सांस नहीं ले जाती.. इसका कारण कौन है केजरीवाल।’

‘अच्छी सड़क, पानी चाहिए या शाहीन बाग?’
योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘अपना उपचार कराने बेंगलुरु के किसी नेचुरोपैथी सेंटर में 10-15 दिन पड़ा रहता है लेकिन दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता है। जितने भी राजनीतिक ब्लैकमैलर्स हैं, वे आम आदमी पार्टी में हैं। कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। करावल नगर और मुस्तफाबाद की सड़कों को देखकर ताज्जुब हुआ कि क्या यही दिल्ली है। हम दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल बनाना चाहते हैं। केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने पैसा दे दिया। केजरीवाल सरकार कहती है कि पैसा नहीं है। इन्हें शाहीन बाग चाहिए। दिल्ली की जनता को अच्छी सड़क और अच्छा पानी नहीं चाहिए.. आपको अच्छी सड़क, पानी चाहिए या शाहीन बाग?’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *