बहुत प्यारा कुणाल खेमू की बेटी इनाया का यह विडियो

भाई-बहन तैमूर अली खान और की जोड़ी इंटरनेट पर काफी पॉप्युलर है। तैमूर की तरह इनाया की प्यारी तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कुछ महीने पहले इनाया का गायत्री मंत्र गाते हुए एक विडियो वायरल हुआ था और अब उनकी मां सोहा अली खान ने एक और प्यारा सा विडियो शेयर किया है।

विडियो में आप देखेंगे कि नन्हीं इनाया अपने डैड कुणाल खेमू से किसी अजब-गजब भाषा में बात करती दिखाई दे रही हैं। हालांकि दोनों इतने सीरियसली बात कर रहे हैं कि आपको एक पल को लगेगा कि कुछ सीरियस डिस्कशन चल रहा है।

सोहा ने ने इस बातचीत को कैप्चर किया है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, पिता और बेटी वाकई में अपनी अलग ही भाषा बोलते हैं।

वहीं कुणाल के वर्क फ्रंट पर बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मलंग’ के रिलीज होने की तैयारी में हैं। इसमें वह दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सोहा और कुणाल साथ में कुछ प्रॉजेक्ट्स को-प्रड्यूस कर रहे हैं। इनमें से एक जानेमाने वकील राम जेठमलानी की बायॉपिक है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *