TikTok से इंस्टा तक सबका दिल 'चुरा' रहीं शिल्पा, खुद देख लीजिए

कुंद्रा आजकल बड़े पर्दे से जरूर गायब हैं लेकिन फैंस तक पहुंचने और चर्चा में बने रहने के लिए वह सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं। टिकटॉक विडियो हो या फिर इंस्टा शिल्पा के विडियो खूब हिट हैं यहां। फैंस को तो रोजाना उनके विडियो का इंतजार रहता ही है, शिल्पा भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। अब देखिए, शिल्पा ने एक नया विडियो शेयर किया है, वह भी अपने एक पुराने चार्टबस्टर सॉन्ग पर। यह विडियो शेयर होते ही वायरल हो गया है।

दरअसल, ‘चुरा के दिल मेरा…’ सॉन्ग 1994 में रीलिज हुई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का हिस्सा है। यह गाना उस समय का तो सुपरहिट गाना है ही, आज भी लोग इस गाने को खूब गुनगुनाते हैं। बस अपने इसी खूबसूरत गाने पर शिल्पा ने अपने खुले बाल कुछ यूं लहराए हैं कि सबका दिल ‘चुरा’ लिया है।

हर अदा से दिल चुराती है शिल्पा
इस गाने पर बाल लहराने के अलावा शिल्पा की अदाएं भी दिल में कहीं गहरे उतर जाती हैं। शिल्पा आगे बढ़ती हैं…बाल लहराती हैं…मुस्कराती हैं और फैंस मानों उनमें कहीं खो से जाते हैं। शिल्पा की यही खासियत भी है। अपने विडियो से अपने फैंस का दिल जीतना वह बखूबी जानती है।

इंतजार में रहते हैं फैंस
यकीन ना हो तो उनके टिकटॉक विडियो को देखें। किस कदर फैंस वहां उनके इंतजार में बैठे रहते हैं। हर विडियो पर हजारों-हजारों फैंस अपने जज्बात जाहिर कर रहे हैं। छोटे-छोटे विडियो में शिल्पा वह सब कमाल कर जाती हैं, जो बड़े पर्दे पर करती रही हैं।

टिकटॉक पर फेमस हैं
शिल्पा की अदाएं तो आज भी खास हैं। उनका चेहरा, उनकी हंसी, उनकी हाजिरजवाबी के तो क्या ही कहने। आजकल टीवी पर जज की भूमिका में होती हैं तो यह सब दिखता भी है। अपने हर हुनर का बखूबी उपयोग सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा कर रही हैं। फैंस भी यही चाहते हैं कि शिल्पा यूं ही हंसती रहें और हमें एंटरटेन करती रहें। खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर शिल्पा के करीब 8 मिलियन फॉलोवर हैं। वहीं उनके विडियो को अभी तक करीब 75 मिलियन लोग पसंद कर चुके हैं।

योग को बेहद पसंद करती हैं शिल्पा
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का बेहतरीन फिगर, बॉलिवुड की किसी भी न्यूकमर ऐक्ट्रेस को टक्कर देने के लिए काफी है और शिल्पा की इस फिटनेस, फिगर और टोन्ड ऐब्स का राज है योग। जी हां, शिल्पा शेट्टी योग की बड़ी फैन हैं और अपने फैन्स और फॉलोअर्स को योग से जुड़े फायदे बताने के लिए अपनी योग की सीडी भी जारी कर चुकी हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *