4 बेटियों के साथ मां ने की खुदकुशी! पति फरार

फतेहपुर
के फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली के शांतिनगर मोहल्ले में पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक मकान से पांच लोगों के शव बरामद किए हैं। रामभरोसे नाम के शख्स से पांच लोगों के शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार रामभरोसे शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, आए दिन शराब पीने को लेकर घर में कलह करता था, जिसके चलते उसकी पत्नी ने अपनी चार बेटियों सहित खुद जहर खाकर कर ली है। मौके पर पॉइजन की डिब्बी मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह आत्महत्या का मामला है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़ोसियों ने मकान के अंदर से बदबू आने की शिकायत की थी, जब पुलिस ने पहुंचकर मकान का दरवाजा खोला तो उसके अंदर से राम भरोसे की पत्नी सहित चार बेटियों के शव मिले। शव के पास जहर की डिब्बी मिलने से संभावना है कि मां ने अपनी चारों बेटियों सहित आत्महत्या की है। फिलहाल, गायब पति रामभरोसे की खोजबीन की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और रामभरोसे के मिलने के बाद पूरा मामला खुलने की उम्मीद है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *