किसे क्या मिला, बजट की सबसे बड़ी बातें

नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना दूसरा आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री अपने बजट में गांव, गरीब और किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। साथ ही वित्त मंत्री ने नौकरीपेशा वालों को भी खुशखबरी दी है। निर्मला ने टैक्स स्लैब बदलते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
आइए जानते हैं बजट के हर अपडेट…

इनकम टैक्स स्लैब्स में बड़ा बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्ती के दौर में लोगों को खर्च करने को उत्साहित करने के लिए टैक्स स्लैब्स में कई बदलाव किए हैं। 5-7.5 लाख तक कमाई वाले लोगों को अब 10 फीसदी देना होगा टैक्स। 7.5 से 10 लाख तक जिनकी आमदनी है, उन्हें सिर्फ 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा। 10-12.5 लाख कमाई वालों को अब 20 प्रतिशत ही टैक्स देना पड़ेगा। 12 से 15 लाख तक कमाई वालों को 25 प्रतिश त देना पड़ेगा टैक्स। 15 लाख से ज्यादा कमाई वालों को 30 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स लगेगा। 5 लाख तक कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

पढ़ें,

नौकरियों के लिए राजस्व का मोह छोड़ा
वित्त मंत्री ने कहा कि कारपोरेट कंपनियों के लिए टैक्स 15 फीसदी कर दिया गया है। इस कारण हमें बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हुआ है। हमें भरोसा है कि इससे नई नौकरियां मिलेगी। टैक्स का कलेकश्न कई गुना ज्यादा फायदा के साथ लोगों तक ही पहुंचता है।

2020-21 में 10 फीसदी ग्रोथ
2019-20 में कुल खर्च 26.99 लाख करोड़ हुए। 2020-21 में नॉमिनल ग्रोथ 10 फीसदी रह सकती है, मौजूदा ट्रेंड के अनुसार। अगले साल 22.24 लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति का अनुमान, कुल खर्च 30 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने 2020-21 को लेकर अपनी पहली रिपोर्ट दी है। हमने इस आयोग की सलाह को स्वीकार किया है। 2020-21 से लेकर इसे अगले 5 साल के लिए लागू किया जाएगा।

LIC में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार LIC में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी। IPO के जरिए सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। IDBI बैंक में भी सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।

यह भी पढ़ें,

राजकोषीय घाटा 3.8% रहेगा
इस साल राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले साल के लिए 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य। नौकरी करने वालों के लिए बेहतर पेंशन स्कीम लागू करने की योजना।

बैंक डूबा तो भी मिलेगा चार गुना
वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों में जमाकर्ताओं के पैसे पूरी तरह सुरक्षित। जमाकर्ता की इंश्योर्ड राशि 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाने का प्रस्ताव। यानी बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापस मिलेंगे। 10 राष्ट्रीय बैंको को 4 बैंकों में बदल रहे हैं। इन्हें प्रतिस्पर्धी बनाने की कोशिश होगी। ये शेयर बाजार से अतिरिक्त पूंजी जुटा सकते हैं।

पढ़िए,

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बजट
निर्मला ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए अलग आवंटन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 30,757 करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्तावित किया जाता है। लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया जाता है। जी 20 का आयोजन 2020 में भारत की मेजबानी में होगा। इस दौरान भारत वैश्विक आर्थिक अजेंडा पर अपनी बात रखेगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है।

बैंकों में नॉन गजटेड पोस्ट पर भर्ती को नई एजेंसी
वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों में नॉन गजटेड पोस्ट पर नियुक्ति को लेकर समीक्षा की जा रही है। एक राष्ट्रीय रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाई जाएगी ताकि नॉन गजटेड पोस्ट के लिए ऑनलाइन एक कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट लिया जा सके और हर जिले में इसकी स्थापना की जाएगी।

पढ़ें,

तिरुवल्लूर की कविता से पीएम के फैसले की तुलना
वित्त मंत्री निर्मला ने तिरुवल्लूर की कविता के जरिए पीएम के 5 फैसलों की तुलना की। उन्होंने कहा कि जैसे तिरुवल्लूर ने देश के लिए 5 गहनों की बात की थी। वैसे ही पीएम मोदी ने स्वास्थ्य, खुशहाली, सुरक्षा और किसानों के लिए कई उपाय किए हैं।

प्रदूषण से बचने के लिए भी पैसे
वित्त मंत्री ने प्रदूषण से बचने और साफ हवा के लिए 2020-21 में 4,400 करोड़ आवंटित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषित शहरों की हवा साफ करने में मदद मिलेगी।

म्यूजियम का भी ऐलान
झारखंड की राजधानी रांची में एक अनुसूचित जनजाति का म्यूजियम स्थापित किया जाएगा। अहमदाबाद में समुद्री म्यूजियम बनेगा। पांच पुरातात्विक जगहों पर म्यूजियम बनेंगें। हस्तिनापुर, शिवसागर, डोलावीरा, आदिचेल्लनूर, राखीगढी में बनेंगे ये म्यूजियम। टूरिजम के लिए 2,500 करोड़ का बजट।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बड़ा फायदा
वित्त मंत्री ने कहा कि देश मे हाथ से सीवर साफ करने का काम खत्म होगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नतीजे शानदार रहे हैं। 2020-21 में 85 हजार करोड़ रुपये अनुसूचित जाति और ओबीसी के लिए का प्रस्ताव। अनुसूचित जनजाति के लिए 53 हजार 700 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए 9,500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।

घरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर
निर्मला ने ऐलान किया कि घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली कंपनी चुनने की होगी आजादी। मैं सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से पुराने मीटर बदलकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर अगले 3 साल में लगवाने का आग्रह करती हूं। कंज्यूमर इसके जरिए अपनी सुविधा के हिसाब से कंपनी और रेट चुन सकते हैं। यह सबको बिजली देने की दिशा में अहम कदम है। डिस्कॉम में बदलाव के लिए 22,000 करोड़ रुपये पावर और अक्षय ऊर्जा के लिए प्रस्तावित किए जा रहे हैं।

PPP मोड में चलेंगी 150 गाड़ियां
150 यात्री गाड़ियों को PPP मोड में चलाया जाएगा। इमसें तेजस जैसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन को लागू किया जाएगा। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म किए गए हैं। 550 स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किए गए हैं। रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनेगा। तेजस जैसी नई ट्रेनों के जरिए पर्यटन स्थल को जोड़ा जाएगा। 27 हजार किलोमटीर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा।

इंन्फ्रा पर खर्च होंगे 100 लाख करोड़
पीएम कह चुके हैं कि इन्फास्ट्रक्चर पर अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। हाउसिंग, स्वच्छ पानी, हेल्थकेयर, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउसिंग, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा।

कुछ अन्य ऐलान
भारत में घरेलू निर्माण को आगे बढ़ाने की जरूरत है। घरेलू मैनुफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। 5 नई स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र मिलकर बनाएंगे।

शिक्षा और कौशल विकास के लिए पैसे
99,300 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र को दिए जाने का प्रस्ताव है। इसमें 3000 करोड़ रुपये कौशल विकास के लिए दिए गए हैं। 2030 तक कामकाजी उम्र के हिसाब से भारत सबसे बड़ा देश होगा। नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द होगी। 150 उच्च शिक्षण संस्थान मार्च 2021 तक शुरू हो जाएंगे। इसमें स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। गरीब छात्रों के लिए डिग्री स्तर का ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। वे संस्थान ही यह कार्यक्रम दे पाएंगे जो शीर्ष 100 में शामिल हैं।

मिशन इंद्रधनुष में 12 नई बीमारियां शामिल
मिशन इंद्रधनुष में 12 नई बीमारियों को बढ़ाया गया है और इसमें 5 नए टीके जुड़ेंगे। टीबी हारेगा और देश जीतेगा। यह अभियान लॉन्च किया गया है। सरकार इस अभियान को और मजबूत किया जाएगा। 2025 तक टीबी को देश से खत्म करने की योजना है। आयुष्मान भारत योजना से 20 हजार अस्पताल जुड़े हैं।

डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए योजना
डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए PPP मॉडल के जरिए जिला स्तर पर मेडकिल स्तर पर कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जमीन सस्ते दर पर मुहैया कराया जाएगा। सरकार इस पर काम कर रही है।

किसानों के लिए बड़े ऐलान
कृषि उड़ान को लॉन्च किया जाएगा। नागरिक उड्यन मंत्रालय की तरफ से लागू किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूट पर लागू किया जाएगा। इससे उत्तर पूर्व इलाकों और आदिवासी इलाकों को तुरंत लाभ पहुंचाया जा सकता है। किसानों के लिए स्पेशल रेल चलाई जाएगी। दूध, मछली, मांस की सप्लाइ के लिए चलाई जाएगी यह रेल। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध। पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है। फार्म मार्केट के उदारीकरण की जरूरत है।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
युवाओं को मछलीपालन के क्षेत्र से जोड़ना चाहते हैं। 3477 सागर मित्र बनाए जाएंगे। तटवर्ती युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा।

पानी कि किल्लत दूर करने लिए योजना
100 पानी की किल्लत वाले जिले के लिए सरकार बड़ी कोशिश करेगी। पानी की कमी से संबंधित मुद्दे अब देशभर में गंभीर चिंता का विषय।

जेटली को किया याद
निर्मला ने बजट पेश करते हुए दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी लगातार मैच्योर हो रहा है और इसके जरिए इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिली है।

-महंगाई पर काबू पाने में नरेंद्र मोदी सरकार सफल। अब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। 60 लाख से ज्यादा नए करदाताओं को जोड़ा गया है। देश की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत।

-निर्मला ने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र, कश्मीरी भाषा में कविता सुनाई। यह कविता पंडित दीनानाथ कौल ने लिखी थी, जिन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी भी देश के लिए सबकुछ कर रहे हैं।

हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसाहमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा नौजवानों के गर्म खून जैसामेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतनदुनिया का सबसे प्यारा वतन

  1. बजट कहां पेश किया जाता है?बजट संसद के निचले सदन लोकसभा में पेश किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अपना दूसरा बजट।
  2. बजट किस समय पेश किया जाएगा?वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी।
  3. बजट कौन पेश करेगा?वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाता है बजट। अभी निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री हैं, ऐसे में वही बजट पेश करेंगी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *