वरिष्ठ संवाददाता, लोनी बॉर्डर
500 रुपये के चेंज को लेकर झगड़े में की गई युवक की हत्या में पुलिस ने 3 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक 12वीं का छात्र भी है, जो बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहा था। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 28 जनवरी को शावेज की गोली मार कर हत्या की गई थी। इस मामले में आदिल, सुमित कुमार, अभय उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है। अभय 12वीं कक्षा का छात्र है। आदिल डीयू एसओएल से बीए की पढ़ाई कर रहा है और सुमित आईटीआई का छात्र है। शावेज को गोली मारने वाला बादल और उसका साथी रोबिन फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।
आदिल के झगड़े में बादल ने मारी गोली
पुलिस पूछताछ में आरोपित आदिल ने बताया कि उसका झगड़ा शादाब से 500 रुपये चेंज को लेकर हुआ था। चेंज नहीं देने बाद शुरू हुए झगड़े में शावेज बीच बचाव में आया और उसने शादाब का पक्ष लिया था। बाद में आदिल ने इस झगड़े के बारे में अपने दोस्तों को बताया और बादल, रोबिन के साथ शादाब के पिता से शिकायत करने गए। जहां उनके साथ फिर मारपीट हुई। इस बार बादल की भी पिटाई हुई। इससे नाराज बादल ने मामले को अपने तरीके से देखने को कहा। इसके बाद उसने 12वीं के छात्र अभय को फोन किया। अभय ने बताया कि बादल ने कहीं चलने की बात कहकर उसे बाइक लेकर आने को कहा था। वह, बादल और रोबिन शावेज के पास गए। रोबिन ने शावेज को कॉल कर बाहर बुलाया। उसके बाहर आते ही बादल ने शावेज को गोली मार दी और वह मौके से फरार हो गए।
Source: International