कब और कहां देखें भारत और NZ के बीच पांचवां टी-20 मैच

वेलिंग्टन
भारत और न्यू जीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पांचवां मैच रविवार को खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के शुरुआती चारों मैच जीते हैं। आखिरी दो मैच तो उसने सुपर ओवर में जीते हैं। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज जीती है। भारतीय टीम की कोशिश अब सीरीज में न्यू जीलैंड की टीम के सफाए पर होगी।

भारतीय टीम इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रैंथ को और आजमा सकती है। टीम इंडिया ने चौथे मैच में संजू सैमसन को रोहित शर्मा के स्थान पर मौका दिया था। पर अब सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया इस मैच में भी किन्हें मौका देती है। क्या ऋषभ पंत को मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है।

कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पांचवा टी-20 इंटरनैशनल वनडे मैच?
भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पांचवां टी-20 इंटरनैशनल मैच रविवार, 2 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पांचवां T-20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का पांचवां T-20 इंटरनैशनल मैच माउंट मोउगनई में खेला जाएगा।

भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पांचवां T-20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पांचवां T-20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।

भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के पांचवें टी-20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के पांचवें टी-20 इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप
पर देख पाएंगे।

संभावित एकादश
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह

न्यू जीलैंड
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरल मिशेल, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, हैमिश बैनेट, स्कॉट कगीलेन

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *