एंडरसन ने दी मांकडिंग की हटाने की राय, अश्विन ने लिए मजे

नई दिल्ली
भारतीय स्पिनर ने शनिवार को क्रिकेट से ‘मांकडिंग ‘ नियम को हटाने के आइडिया पर मजाकिया टिप्पणी की। अश्विन ने एंडरसन के ट्वीट पर जवाब देते हुए टिप्पणी की।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को ट्वीट कर मांकडिंग को हटाने की मांग की। उन्होंने अपने ट्वीट में आईसीसी और क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी को टैग किया। इस पर अश्विन ने जवाब दिया, ‘कानून को बदलने के लिए अभी कुछ विवेचना करनी होगी!! अभी फिलहाल श्रेडर से काम चल सकता है।’

आईपीएल 2019 के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज और इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर को ‘मैन्कड’ आउट किया था। इसके बाद दुनियाभर के कई क्रिकेटर अश्विन से नाराज हो गए थे।

असल में, एंडरसन ने अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के दौरान बल्लेबाज को मैन्कड आउट करने पर ट्वीट किया था।

क्या हुआ था
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा को मांकडिंग आउट किया था। हुरैरा नॉन-स्ट्राइकर छोर पर क्रीज छोड़कर आगे निकल गए थे और अहमद ने गिल्लियां बिखेरकर उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद अंपायर ने मामला तीसरे अंपायर को रेफर किया जिन्होंने बल्लेबाज को आउट करार दिया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *