ताज देखने आए डेनमार्क के पर्यटक को आवारा गाय ने पटका, जिला अस्पताल में भर्ती

अनिल शर्मा,आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के आसपास बेलगाम आवारा जानवरों का आतंक कम होने के नाम नहीं ले रहा है। आए दिन देशी विदेशी इस आतंक का शिकार हो रहे हैं। रविवार को डेनमार्क के पर्यटक को वहां घूम रही एक गाय ने पटक दिया। जमीन पर गिरे विदेशी सैलानी के सिर में चोट लगी है। फिलहाल पर्यटक को जिला अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ताज महल का भ्रमण कर डेनमार्क के पर्यटक नील्स लौट रहे थे। पुरानी मंडी, ताजगंज पर गायों को सड़क पर घूमता देख नील्‍स फोटो खींचने लगे। तभी एक गाय ने नील्‍स को पटक दिया। जमीन पर गिरने से नील्‍स के सिर में चोट आ गई। चोटिल नील्‍स को देख गाइड तमशील ने पर्यटन थाने को सूचित किया और ऐंबुलेंस मंगवाई। फिलहाल नील्‍स का जिला अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

जारी है आवारा पशुओं के हमले
बता दें कि इसी साल जनवरी में चार दिनों के अंतराल पर दो पर्यटक बेलगाम आवारा जानवरों के हमले का शिकार बने थे। विगत 25 जनवरी की शाम ऑस्‍ट्र‍ेलियाई पर्यटक महामद अपनी महिला मित्र अलविया के साथ ताज का दीदार कर लौट रहे थे। वह पूर्वी गेट से जैसे ही बाहर निकले तो होटल ताज खेमा के पास आवारा कुत्‍तों ने उन पर हमला बोल दिया। उनमें से एक कुत्ते ने महामद को काट लिया था। वहीं 29 जनवरी को ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास एक तमिलनाडु की पर्यटक को बंदर ने काट लिया था। अब रविवार को फिर एक विदेशी पर्यटक आवारा जानवर के निशाने पर आ गया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *