सहारनपुर, दो फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जाली नोट छापकर दुकानों पर चलाने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना बडगांव पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर कस्बा बडगांव से छह बदमाशों सोनू, रविन्द्र, ऋषिपाल, संजीव, किरणपाल और कपिल को गिरफ्तार किया और उनके पास से 96 हजार रुपये की जाली मुद्रा, एक प्रिंटर, स्कैनर आदि बरामद किया। उन्होंने बताया कि रविन्द्र और सोनू इस गिरोह के सरगना है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Source: International