कर्नाटक के इस 27 साल के बल्लेबाज को पांच मैचों की सीरीज में 56 के औसत से 224 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मैं अब काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अपनी टीम के लिए अभी जो भूमिका निभा रहा हूं उसे निभाकर खुश हूं। फिलहाल टी20 विश्व कप के बारे में अधिक नहीं सोच रहा लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं इस तरह से बल्लेबाजी जारी रखूंगा।’
इसे भी पढ़ें-
टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यू जीलैंड को सात रन से हराकर 5-0 से मेजबान टीम का वाइटवॉश किया।
इसे भी पढ़ें-
राहुल ने कहा कि टीम की सफलता का राज मुश्किल हालात में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। राहुल ने कहा, ‘मैं खुश हूं। 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद यहां खड़ा होना शानदार है। काफी खुश हूं कि मेरे प्रदर्शन से टीम जीत दर्ज कर पाई। मुझे लगता है कि यह जीतने की आदत है जो हमने बनाई है और हमें जब भी मैदान पर उतरते हैं तो हमेशा जीतना चाहते हैं। एक टीम के रूप में हमें एक दूसरे पर विश्वास है। विश्व कप से पहले उन्हें कुछ रणनीतियों को आजमाना होगा।’
इसे भी पढ़ें-
भारत अब पांच फरवरी से न्यू जीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। राहुल ने कहा कि वह 50 ओवर के प्रारूप में सफलता हासिल करने के लिए इसी प्रक्रिया को दोहराएंगे।
Source: Sports