उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को मॉर्निंग वाक पर निकले विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया। अब वाराणसी निवासी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पांडेय ने अपनी जान को खतरा बताया है।
वाराणसी में रहने वाले रोशन पांडेय का कहना कि उन्हें कई दिनों से लगातार जान से मारने की मिल रही है। गाजियाबाद, नोएडा, कुशीनगर, हरियाणा के जिलों और बिहार के अलग-अलग हिस्सों से धमकी देने वाले कॉल कर रहे हैं। इस बारे में कई बार भेलूपुर थाने में और एसएसपी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। रोशन ने कहा कि एक महीने का समय बीतने को है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रोशन पांडेय ने कहा कि हिंदू शब्द वाली पार्टियों ओर संगठन के लोग वर्तमान दौर में खतरे में हैं। इसका प्रमाण कमलेश और फिर रणजीत की हत्या है। पुलिस को मेरी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए समय नहीं है। ऐसे में कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। बता दें कि विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष और उनके मौसेरे भाई आदित्य पर बाइक सवार हमलावरों ने हजरतगंज इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आदित्य के हाथ में गोली लगी है।
Source: International