नोएडा, दो फरवरी (भाषा) यहां थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने रविवार की सुबह एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया। थाना ईकोटेक -3 की प्रभारी निरीक्षक अनिता चौहान ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने कुलेसरा गांव के पास से अजीत नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से पुलिस ने पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त है।
Source: International