लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा, दो फरवरी (भाषा) ओला कैब चालक और उसके साथियों द्वारा एक इंजीनियर के साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने रविवार की तड़के मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अजनारा सोसाइटी में रहने वाले अनुज चौहान ने 27 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डा जाने के लिए ओला कैब बुक कराई थी। थाना फेस-2 क्षेत्र में ओला कैब चालक ने किसी बहाने से कार रोक दी। इसी दौरान उसके दो अन्य साथी कैब में घुस गए। उन्होंने बताया इन लोगों ने अनुज चौहान से हथियार के बल पर मारपीट करके 1500 डॉलर, एक हजार रुपये, सोने की चेन तथा एटीएम कार्ड लूट लिया। डीसीपी ने बताया कि तड़के थाना फेस-2 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट करने के इरादे से नोएडा में आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेक्टर 85 गोल चक्कर के पास बदमाशों की तलाश में जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो, कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमन तथा मोहित को लगी है। इनके एक साथी गौरव उर्फ गोलू को पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के दो साथी रिषित तथा अमित पाठक मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *