चित्रकूट
में चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में मकान की कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर एक वृद्ध किसान की मौत हो गई है। राजापुर के थानाध्यक्ष (एसओ) गुलाब त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शनिवार को बरद्वारा गांव में प्रीतम के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में मध्यम वर्गीय वृद्ध किसान भोला (70) दब गया।
में चित्रकूट जिले के राजापुर क्षेत्र में मकान की कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर एक वृद्ध किसान की मौत हो गई है। राजापुर के थानाध्यक्ष (एसओ) गुलाब त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शनिवार को बरद्वारा गांव में प्रीतम के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में मध्यम वर्गीय वृद्ध किसान भोला (70) दब गया।
उन्होंने बताया, ‘ग्रामीण काफी प्रयास के बाद जब तक उसे मलबे से बाहर निकाल पाए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।’ त्रिपाठी ने बताया, ‘दुर्घटना की सूचना उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा मिल सके।’
इस घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आननफानन लोगों ने ग्रामीण को काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला था।
Source: International