रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान जैन की हाल ही हुई मेहंदी सेरेमनी में बॉलिवुड हस्तियों के अलावा तमाम कपूर खानदान मौजूद था। हालांकि ऋषि कपूर और नीतू सिंह सेरिमनी में नजर नहीं आए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी गायब दिखीं। ऐसे में सवाल उठने लगे कि आखिर चारों कहां बिजी थे?
अब खबर आ रही है कि ऋषि दिल्ली के अस्पताल में तबीयत खराब होने की वजह से भर्ती हैं। इसलिए नीतू दिल्ली आ गईं। आलिया भी अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का शूट खत्म करके रणबीर के साथ दिल्ली आ गईं।
हालांकि ऋषि को किस वजह से ऐडमिट कराया गया है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि कैंसर के इलाज के बाद मुंबई वापस लौटने के कुछ वक्त बाद ही ऋषि कपूर ने अपना काम शुरू कर दिया था। वह पिछले साल रिलीज हुई ‘द बॉडी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी भी थे। इस फिल्म के अलावा वह इन दिनों एक फिल्म के शूट में बिजी हैं।
Source: Entertainment