माउंट माउंगानुई
ने न्यू जीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए 5वें मुकाबले में 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कप्तान का एक खास रेकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दौरान राहुल ने कुल 224 रन बनाए, जो किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ने न्यू जीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए 5वें मुकाबले में 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कप्तान का एक खास रेकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दौरान राहुल ने कुल 224 रन बनाए, जो किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले भारत की ओर से किसी भी टी-20 इंटरनैशनल द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में 199 रन बनाए थे। हालांकि, विराट ने जहां ये रन 3 मैचों की सीरीज में बनाए थे तो राहुल ने 5 मैच खेले।
पढ़ें-
द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाल224 – लोकेश राहुल vs न्यू जीलैंड, 2020 (5 मैच)
199 – विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, 2016, (3 मैच)
183 – विराट कोहली vs वेस्ट इंडीज, 2019 (3 मैच)
164 – लोकेश राहुल vs वेस्ट इंडीज, 2019 (3मैच)
162 – vs श्रीलंका, 2017 (3 मैच)
Source: Sports