गानों में हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा, दो पंजाबी सिंगर्स के खिलाफ केस दर्ज

पंजाब पुलिस ने शनिवार को दो फेमस सिंगर ऊर्फ सिद्धू मूसे वाला और के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों सिंगर्स पर अपने गानों में गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप है। इन्होंने अपने गानों को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया।

सोशल मीडिया पर अपलोड किया गाना
मानसा के एसएसपी नरेंद्र भार्गव ने बताया है कि आईपीसी धारा 294, 504 और 149 के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गाना मानसा जिले के मूसा गांव में मूसे वाला के घर पर रेकॉर्ड किया गया है। नरेंद्र भार्गव ने बताया कि गाने की जो क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, वह गन कल्चर और हिंसा को प्रमोट कर रहा है।

सीएम अमरिंदर सिंह ने व्यक्त की थी चिंता
उधर, शुक्रवार को पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पंजाबी गानों में हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा मिलने पर चिंता व्यक्त की थी। सीएम ने कहा था कि उनकी सरकार की तरफ से ऐसे सिंगर्स के प्रति किसी भी प्रकार की शालीनता नहीं बरती जाएगी, जो युवाओं को हिंसा और गुड़ागर्दी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

हाई कोर्ट ने दिया था निर्देश
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पहले ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि किसी भी लाइव शो में शराब, ड्रग्स और हिंसा का महिमामंडन न किया जाए।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *