निर्भया: HC में सुनवाई, तय होगी फांसी डेट?

नई दिल्लीपटियाला हाई कोर्ट से निर्भया के दोषियों के पर अमल पर रोक से केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस बिफर गई है। दोनों ने में याचिका देकर कहा है कि ‘निर्भया के चारों दोषियों ने कानून का मजाक बनाकर रख दिया है।’ याचिका में हाई कोर्ट से मांग की गई है कि वह के आदेश को खारिज करते हुए चारों को जल्द-से-जल्द फांसी पर लटकाने का आदेश दे। हाई कोर्ट आज शाम तीन बजे इस याचिका पर विशेष सुनवाई करेगा।

केंद्र की दलील
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी याचिका में दलील दी है कि एक ही केस में एक से अधिक दोषी हों तो उनमें से किसी एक के पास भी कानूनी उपचार का विकल्प बचा होना उनकी फांसी रोके जाने का आधार नहीं बन सकता है जिनके कानूनी उपचार के सारे विकल्प खत्म हो गए हों। केंद्र सरकार ने कहा कि जरूरत पड़े तो दोषियों को एक-एक कर फांसी दी जा सकती है। निर्भया के चार में से दो दोषियों, मुकेश सिंह और विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति से खारिज हो चुकी है।

बारी-बारी से सजा टाल रहे दोषी: केंद्र
जस्टिस सुरेश कैथ ने करीब एक घंटे की सुनवाई के बाद चारों दोषियों, मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को नोटिस जारी किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने रविवार को भी सुनवाई करने का फैसला किया। हालांकि, रविवार को कोर्ट की छुट्टी होती है। केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाई कोर्ट से ट्रायल कोर्ट का आदेश खारिज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि चारों दोषी बारी-बारी से फांसी की सजा टालने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह इतिहास का ऐसा उदाहरण बनेगा जिसमें जघन्य अपराधों के दोषियों ने कानूनी प्रक्रिया का मजाक बनाकर देश के धैर्य की परीक्षा ली हो।’ उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई कि वह तुरंत डेथ वॉरंट पर अमल करने का आदेश दे। तर्क दिया कि ट्रायल कोर्ट ने दिल्ली प्रिजन रूल्स 2018 के जिन नियमों का हवाला देते हुए फांसी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, उसकी आदेश में सही व्याख्या नहीं हुई। संबंधित नियमों में अर्जी का मतलब साधारण अर्जी से कतई नहीं है।

32 याचिकाएं दायर कर चुके हैं दोषी
कोर्ट को सूचित करते हुए उन्होंने कहा कि दोषी मुकेश के सारे कानूनी उपचार खत्म हो चुके हैं। दोषियों की ओर से हायर अथॉरिटी के आदेशों को ही चुनौती देने के लिए 32 याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। यह भी कहा कि एक घटना जिसने पूरे समाज की चेतना को झकझोर कर रख दिया था, उसके दोषियों को आज तक फांसी नहीं हो पाई। ये चारों अदालत में अब जीवन की अहमियत की दुहाई दे रहे हैं, पर उस लड़की की जिंदगी का क्या जो इनके अपराध की वजह से चली गई। समाज इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने शत्रुघ्न चौहान मामले के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया।

दलील दी कि उस मामले में मौत की सजा को उम्रकैद में इसीलिए तब्दील कर दिया गया क्योंकि सर्वोच्च अदालत का मानना था कि जब एक व्यक्ति को पता चल जाए कि उसे फांसी होनी है, फिर उसके बाद सजा के अमल में एक-एक मिनट की देरी भी कैदी पर अमानवीय असर डालती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, मतलब कानूनी उपचार खत्म होने के बाद फांसी देनी में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने इस मामले के चारों दोषियों की दया याचिका और लंबित अर्जियों का ब्योरा कोर्ट के सामने रखा। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2017 में सारी अपीलों के निपटारे के बाद से दोषी चुपचाप बैठे रहे और अब एक-एक कर के कानूनी उपचार के बहाने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर सबके सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।

क्या कहता है दिल्ली प्रिजन रूल
ऐडवोकेट मनीष भदौरिया ने बताया कि दिल्ली प्रिजन रूल की धारा 836 के मुताबिक जब भी किसी कोर्ट से फांसी की सजा सुनाई जाती है, तो जब तक अपील खारिज न हो जाए तब तक मुजरिम को फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता है। अगर किसी ने दया याचिका दायर कर दी है तो दया याचिका के पेंडिंग रहने के दौरान फांसी नहीं दी जा सकती है। साथ ही कहा गया है कि अगर किसी एक केस में एक से ज्यादा मुजरिम को फांसी हुई है और किसी एक या ज्यादा ने अपील या आवेदन दायर कर रखी है, तो सभी मुजरिमों की फांसी तब तक रुकी रहेगी, जब तक कि अपील या आवेदन पेंडिंग है। अब नए सिरे से डेथ वॉरंट जारी किया जाएगा। हालांकि अभी भी डेथ वॉरंट पर तामील मुश्किल ही लग रहा है, क्योंकि पवन ने अभी तक दया याचिका दायर नहीं की है। अगर नए सिरे से डेथ वॉरंट जारी होने के बाद अक्षय और पवन ने अपने कानूनी विकल्पों का सहारा लिया और दया याचिका दायर की तो फिर से नियम के तहत फांसी टाला जाना मुमकिन है।

किस दोषी के पास बचे कौन से विकल्प
मुकेश और विनय की सुप्रीम कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद रिव्यू, क्यूरेटिव और फिर दया याचिका खारिज हो चुकी है और इस तरह इनके कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। (सुप्रीम कोर्ट में रिट डालने का अधिकार हमेशा रहता है)। अक्षय की रिव्यू और क्यूरेटिव खारिज हो चुकी है, लेकिन उसकी दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है। वहीं पवन की क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका दोनों ही विकल्प अभी बाकी हैं। साथ ही पवन ने खुद को जूवेनाइल होने का दावा किया था और रिव्यू खारिज हुई है, लेकिन जूवेनाइल मसले पर भी क्यूरेटिव का विकल्प बचता है।

आदेश पर बढ़ने को तैयार: तिहाड़ जेल
याचिका में पक्षकार बनाए गए डीजी, प्रिजन और तिहाड़ जेल सुपरिंटेंडेंट को भी अपना रुख कोर्ट के सामने रखने के लिए कहा। हालांकि, कोर्ट में मौजूद डीजी, प्रिजन और जेल अधिकारियों ने कहा कि वे वैसा ही करेंगे, जैसा उन्हें कोर्ट से आदेश मिलेगा, उन्हें लिखित में जवाब दायर करने की जरूरत नहीं। इस दिन हाई कोर्ट में छुट्टी होने के बावजूद करीब पौने छह बजे बेंच बैठी। मंत्रालय की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दोषियों ने फांसी टालने के लिए कानूनी प्रक्रिया को मजाक बनाकर रख दिया है और वे एकसाथ नहीं क्रम से अर्जियां लगा रहे हैं। उन्होंने फांसी टाले जाने वाले निचली अदालत के आदेश पर आपत्ति जताई।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *