जबरदस्‍त ऐक्‍शन के साथ अब इंडियाना जोन्‍स का रीमेक बनाएंगे सलमान खान?

यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्‍स ऑफिस नंबर्स के मामले में सबसे सफल भारतीय हीरोज में से एक हैं। उनके खाते में ‘दबंग’, ‘टाइगर’, ‘वॉन्‍टेड’, ‘किक’ जैसी फ्रैंचाइज है। अब चर्चा है कि इस लिस्‍ट में एक और फ्रैंचाइज को जोड़ने जा रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्रैंचाइज इंडियाना जोन्‍स की कल्‍ट सीरीज से प्रेरित है। बताया जा रहा है कि सलमान तीन पार्ट की सीरीज के साथ आ सकते हैं जो कि इंडियाना जोन्‍स सीरीज से रिलेटेड होगी। यह अडैप्‍शन नहीं होगी बल्कि हैरिसन फॉर्ड जैसे कैरक्‍टर से इंस्‍पायर्ड होगी। बता दें, हैरिसन फॉर्ड ऑर्कियॉलजी का प्रफेसर है जो अडवेंचर फ्रीक है।

काफी सारा होगा ऐक्‍शन
उम्‍मीद की जा रही है कि यह फिल्‍म इस साल फ्लोर पर जा सकती है और इसमें काफी सारा ऐक्‍शन होगा। इस बीच सलमान के फैंस उनकी ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और ‘किक 2’ जैसी फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘बिग बॉस 13’ को कर रहे हैं होस्‍ट
बता दें, सलमान आखिरी बार ‘दबंग 3’ में नजर आए थे। इस फिल्‍म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने बॉलिवुड डेब्‍यू किया था। इन दिनों सलमान ‘बिग बॉस 13’ को होस्‍ट कर रहे हैं और रेटिंग्‍स के मामले में इसने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *