के पुलवामा में फरवरी 2019 में हुए आतंकी हमले के आरोपी आदिल डार के भाई समीर डार ने सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। समीर डार ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दिसंबर 2019 में भी उसने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को घाटी में पहुंचाया था। समीर को पुलिस ने शुक्रवार को उस समय पकड़ा जब वह जैश के आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद नगरोटा से भाग रहा था। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी ने जैश आतंकवादियों के पास मौजूद हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिससे संकेत मिलता है कि संगठन के पास एम-4 कार्बाइन और स्टील के कारतूस हैं।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित काकापोरा इलाके के रहने वाले समीर ने स्वीकार किया है कि वह पिछले साल सफलतापूर्वक जैश के आतंकवादियों को घाटी के पुलवामा तक पहुंचाया था। समीर ने दावा किया कि पुलवामा छोड़ने के बाद आतंकवादियों के ठिकानों की उसे जानकारी नहीं है। हालांकि, पूछताछ के दौरान उसने माना कि आतंकवादियों के पास सामान्य बख्तरबंद गाड़ियों को भेदने में सक्षम ‘स्टील के कारतूस’ सहित भारी मात्रा में गोला बारूद थे।
समीर के भाई ने ही किया था पुलवामा में हमला
पिछले साल 14 फरवरी को समीर के रिश्ते के भाई आदिल ने विस्फोटकों से लदी कार में सीआरपीएफ के बस के नजदीक धमाका कर दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि समीर ने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को बताया कि सीमा पर घुसपैठ जारी है और आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों खासतौर पर पुलवामा के त्राल इलाके में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि समीर के मुताबिक आतंकवादियों को दक्षिण कश्मीर के करीमाबाद इलाके में छोड़ा गया।
2017 में हुआ स्टील की बुलेट्स का इस्तेमाल
उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों द्वारा स्टील के कारतूस के इस्तेमाल का पहला मामला 2017 में नये साल की पूर्व संध्या पर दक्षिण कश्मीर के लेथोपोरा में जैश द्वारा सीआरपीएफ शिविर पर किए गए हमले में आया था। उन्होंने बताया कि बाद में गहन जांच के बाद पता चला कि आतंकवादियों द्वारा असॉल्ट राइफल से स्टील की गोली चलाई गई थी। अधिकारियों के मुताबिक सीमा पार चीनी तकनीक की मदद से सख्त स्टील के कारतूस बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास मौजूद एम-4 कार्बाइन का इस्तेमाल अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना करती है। घाटी में इन हथियारों को इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने संभवत: आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया है।
Source: National