​भोपाल एयरपोर्ट के रनवे पर युवक ने मचाया उत्पात, हेलिकॉप्टर का कांच तोड़ा, हिरासत में

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज विमानतल पर एक युवक ने खूब उत्पात मचाया। युवक एक विमान के आगे लेट गया और फिर हेलिकॉप्टर का कांच तोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे की दीवार फांदकर युवक रविवार की शाम को विमानतल के भीतर घुस गया था।

युवक वहां खड़े एक विमान के आगे लेट गया। पायलट ने विमान को रनवे पर ले जाने से पहले देखा कि एक युवक विमान के नीचे लेटा है। उसने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी। इतना ही नहीं इस युवक ने एक हेलिकॉप्टर के कांच को भी तोड़ दिया। विमानतल पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने युवक को हिरासत में ले लिया।

युवक किस मकसद से विमानतल में घुसा और हेलिकॉप्टर का कांच क्यों तोड़ा इसे लेकर उससे पूछताछ जारी है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *