भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर सुरक्षा में सेंध, एक व्यक्ति ने विमान को उड़ान भरने से रोका

भोपाल, दो फरवरी (भाषा) भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था में सेंध मारते हुए एक व्यक्ति रविवार को अचानक भोपाल स्थित राजाभोज हवाईअड्डे के विमानतल पर पहुंच गया और उड़ान भरने को तैयार एक विमान के आगे खड़े होकर उसे उड़ान भरने से रोक दिया। निशातपुरा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने आज रात आठ बजे ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें अभी-अभी सूचना मिली है कि एक व्यक्ति हवाईअड्डे में घुस गया है और उसने विमान को उड़ान भरने से रोका है।’’ उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर लगता है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *