भोपाल, दो फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के बाहरी इलाके अरवलिया गांव में नकली सीमेंट बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। भोपाल अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने ‘भाषा’ को बताया कि अपराध शाखा पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके स्थित अरवलिया गांव में चल रहे नकली सीमेंट बनाने की एक फैक्ट्री का पता लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कदीर नाम का व्यक्ति अरवलिया इलाके में परवाखेड़ा ग्राम में नकली सीमेंट बना कर उसे ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में भर कर बेच रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भोपाल अपराध शाखा ने छापेमारी की तो वहां से हजारों बोरियों में भरा हुआ नकली सीमेंट, क्रेशर की डस्ट अल्ट्राट्रेक एवं एसीसी सीमेंट की हजारों की संख्या में बोरियां मिली। उन्होंने कहा कि इस नकली सीमेंट की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों एवं सीमेंट मिक्सिंग करने वाले पिसाई मशीन चलाने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। झारिया ने बताया कि इस नकली फैक्ट्री को चालाने वाला कदीर मौके पर नहीं मिला और उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Madhyapradesh