वाराणसी में सोमवार को करॉना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज सामने आने से हड़कंप मचा है। युवक एक सप्ताह पहले चीन से लौटा है। फिलहाल उसे सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर जांच की जा रही है। वहीं ब्लड सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है।
भोजूबीर इलाके में रहने वाला एक युवक चीन के करॉना प्रभावित क्षेत्र से दूर जियामेन शहर में नौकरी करता है। बीमारी का व्यापक असर होने पर वह 23 जनवरी को चीन छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हुआ। कोलकाता होते हुए वह एक सप्ताह पहले वाराणसी पहुंचा। दो दिनों से बीमार होने पर परिजन सोमवार सुबह उसे लेकर पं. दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों को जब पता चला कि वह चीन से लौटा है तो उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर जांच की गई। चिकित्सक अभी उसे संदिग्ध मरीज मानकर ही इलाज कर रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद होगी पुष्टि
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि चीन से लौटे युवक के करॉना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण नहीं दिखे हैं, मगर सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि युवक करॉना वायरस की चपेट में है या कोई सामान्य बीमारी है। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को सूचना दे दी गई है।
एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग और हेल्प डेस्क
वाराणसी में चीन समेत तमाम देशों के पर्यटकों के आने को देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने और स्क्रीनिंग के साथ सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल खोला गया है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल समेत सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में आईसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं। रोग के लक्षण दिखने या किसी तरह की समस्या होने पर दूरभाष नंबर 0542-2311211 और 2310280 पर सूचना दी जा सकती है।
Source: International