धोनी करेंगे वापसी? कपिल देव ने कही बड़ी बात

नई दिल्लीदिग्गज भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर संदेह जताते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर सकता है। भारत को अपनी कप्तानी में दो बार वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।

भारत को 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल ने कहा, ‘अगर आपने इतने लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला है तो मुझे नहीं लगता कि आप कहीं से भी वापसी कर सकते हैं।’ कपिल ने कहा कि आईपीएल में धोनी का लय में होना काफी अहम होगा।

देखें,

हाल ही में बीसीसीआई ने धोनी को केन्द्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया। 61 वर्षीय कपिल ने कहा, ‘उनके (धोनी) पास आईपीएल के जरिए मौका होगा, वहां उनकी लय काफी अहम होगी और चयनकर्ताओं को देखना होगा कि देश के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है।’

उन्होंने कहा, ‘धोनी ने देश के लिए काफी योगदान दिया है लेकिन जब आप छह-सात महीने नहीं खेलते हैं तो सब के दिमाग में संदेह पैदा होने लगता है।’

भारत को अपनी कप्तानी में 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच अब तक खेले हैं। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4876 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके नाम 10773 और टी20 इंटरनैशनल में 1617 रन दर्ज हैं। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *