बिजनौर, तीन फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक मानसिक रोगी नशेड़ी ने रविवार रात सोते समय अपनी ताई और उनकी बेटी पर पाइप से हमला कर दिया। घटना में महिला की मौत हो गई है जबकि उनकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि रविवार रात नहटौर थाना क्षेत्र के तालमपुर गांव में मोहित नामक युवक ने अपनी ताई कलावती (58) और उनकी बेटी नीता(22) पर सोते समय लोहे के पाइप से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि कलावती की उपचार के लिए मेरठ ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गयी। नीता को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि मोहित नशे का आदि था और किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है।
Source: International