पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक ने ‘तान्हाजी’ के डायरेक्टर ओम राउत की अगली फिल्म साइन कर ली है, जो कि एक ऐक्शन फिल्म होगी। फिलहाल सबकुछ शुरुआती स्टेज में है और बात चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इस फिल्म के लिए ऐक्ट्रेस का भी चुनाव कर लिया जाएगा।
‘तान्हाजी’ की बंपर कमाई
बता दें कि अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर ‘तान्हाजी’ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसके बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं, उन सभी को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धो दिया। चौथे वीकेंड पर इस फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की है। बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘तान्हाजी’ का अब तक का कलेक्शन 245 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है।
बैक-टु-बैक हिट के बाद पहली पसंद बने कार्तिक आर्यन
वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की, तो इस वक्त उनका करियर ग्राफ काफी अच्छा चल रहा है। लगातार तीन-चार के हिट के बाद कार्तिक अब हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बने हुए हैं। इन दिनों वह इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन में बिजी हैं। 14 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक के ऑपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगे।
Source: Entertainment