टीम इंडिया को लय के साथ आगे बढ़ना चाहिए: जहीर

मुंबईपूर्व तेज गेंदबाज ने न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की 5-0 की जीत को ‘बेहद बड़ी उपलब्धि’ करार दिया। जहीर ने कहा कि टीम को बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इस लय को बरकरार रखना चाहिए।

भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ दबदबा बनाते हुए क्लीन स्वीप किया और इस दौरान दो मैच सुपर ओवर में जीते। भारत की जीत के बारे में पूछे जाने पर जहीर ने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें बेहतर होंगी। न्यू जीलैंड को मुश्किल समय का सामना करना पड़ रहा है, वे इस भारतीय टीम को हराने के तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि 5-0 से जीत काफी बड़ी उपलब्धि है।’

पढ़ें,

यह सिर्फ तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 में विरोधी टीम का उसी की सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया है। भारत ने इससे पहले वेस्ट इंडीज को 2019 और ऑस्ट्रेलिया को 2016 में उसी के मैदान पर 3-0 के समान अंतर से हराया था।

41 साल के जहीर ने कहा, ‘न्यू जीलैंड में जो हुआ उस पर उन्हें बेहद गर्व होना चाहिए। बेशक यह न्यू जीलैंड के लिए मुश्किल सीरीज होने वाली है। भारत को इस लय को बरकरार रखना होगा और पिछली सीरीज में जीत से मिले आत्मविश्वास का इस्तेमाल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों में करना होगा।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *