जिन्होंने सीएए, जेएनयू में हुई हिंसा पर अपने विचार रखे, का लेटेस्ट पोस्ट शायद लोगों को समझ नहीं आया। ऐक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक आर्टिकल शेयर किया जिसमें एक शख्स ने दिल्ली में गोली चलाई। ऐक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘यह ऐसी घटना है जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह भारत में हो सकती है। इस विभाजनकारी और खतरनाक राजनीति को रोकें। इससे नफरत फैलती है। अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं तो यह समझें कि धर्म, कर्म के ही बारे में है और जो हुआ, वह दोनों में से एक भी नहीं है।’
अनिल और दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पर विवाद
सोनम के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कॉमेंट किए लेकिन एक पत्रकार की टिप्पणी पर ऐक्ट्रेस ने जवाब दिया। पत्रकार ने सोनम के पिता अनिल कपूर और दाऊद इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर करते हुए पूछा, ‘आप बहुत प्रखरता से अपनी आवाज उठाती हैं। कृपया देश को बताएंगी कि आतंकी दाऊद के साथ आपके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से?’
उंगली उठाना बंद कर देना चाहिए
इसके जवाब में सोनम ने लिखा, ‘क्रिकेट से है। इंडियन क्रिकेट से।’ ऐक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया, ‘वह (अनिल कपूर) राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे और एक बॉक्स में थे। मुझे लगता है कि आपको किसी पर उंगली उठाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे में अन्य तीन उंगलियां आप पर होती हैं। भगवान राम आपको दुष्टता और हिंसा फैलाने के लिए माफ करें।’
सोनम पर फिर कसा तंज
सोनम के जवाब के बाद पत्रकार ने फिर उनपर तंज कसते हुए लिखा, ‘बात सही है कि जब आप दूसरों की तरफ एक उंगली उठाते हैं तो 3 उंगली आपकी तरफ उठती है। आपने ट्विटर पर एक उंगली का इस्तेमाल किया, इसलिए ही तीन उंगलियां आपकी तरफ उठ रही हैं पर ‘दुर्भाग्य’ से मैं इतना काबिल नहीं कि दाऊद और पाकिस्तानी सेना के प्रिय अनील मसर्रत के साथ तस्वीर खिंचा सकूं।’
Source: Entertainment