यूपी के सहारनपुर जिले मे थाना सदर बाजार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई में एक बदमाश और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से दो असलहे, कारतूस, चोरी की गाड़ी और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। गोली लगने से घायल बदमाश मुकीम गैंग का प्रमुख शूटर है। घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सदर बाजार पुलिस की टीम दिल्ली रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी को देखकर पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया, जिस पर पुलिस ने भी बदमाशों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार स्कूल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों तरफ से गोलियां चली।
दोनों तरफ से चली गोलियों में एक सिपाही और एक बदमाश घायल हुए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए प्रवीण पुत्र जगदीश कैराना, राशिद छछरोली यमुनानगर, उस्मान निवासी बाडी माजरा गंगोह को पुलिस ने दो तमंचों, कारतूस सहित एवम् 49 ग्राम चरस तथा 5 किलोडोडा पोस्त सहित कर लिया। बदमाशों के पास से एक इनोवा गाड़ी भी जब्त कर ली गई।
इन बदमाशों में घायल प्रवीण मुकीम काला गैंग का शूटर है। जिस तरीके से बदमाशों के पास से नशीला पदार्थ मिला है, उससे पुलिस का मानना है कि ये बदमाश नशीले पदार्थ का भी धंधा कर रहे हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
Source: International