'टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, वो भी बॉलिवुड के सबसे फेवरिट कपल के साथ

बॉलिवुड की मल्‍टी-टैलंटेड पर्सनैलिटीज में से एक हैं। ऐक्‍टर और म्‍यूजिक क्‍यूरेटर के अलावा अब वह प्रॉडक्‍शन के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रहे हैं।

जैकी के पास ‘कुली नं 1’ और ‘बेल बॉटम’ जैसे कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं और हाल ही में उन्‍होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्‍स से बातचीत में बताया कि वह और के साथ ‘टाइटैनिक’ का रीमेक बनाना पसंद करेंगे।

जैक और रोज के रोल में रणबीर-आलिया
जैकी से यह पूछने पर कि ‘द इंटर्न’ और ‘द गर्ल इन द ट्रेन’ जैसी हॉलिवुड फिल्‍मों के रीमेक बन रहे हैं, ऐसे में क्‍या आप भी किसी फिल्‍म का हिंदी रीमेक बनाना चाहेंगे, इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘मैं हॉलिवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्‍म ‘टाइटैनिक’ का रीमेक बनाना चाहूंगा। जहां तक इसमें लीड कास्‍ट की बात है तो मैं इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जैक और रोज के रोल में देखना पसंद करूंगा।’

बदल दी हैं प्राथमिकताएं
वहीं, यह पूछने पर कि क्‍या आप फुल टाइम प्रड्यूसर बनने की तैयारी कर रहे हैं, जैकी ने कहा, ‘मैं कंपनी की संरचना करने में बहुत व्यस्त हूं। मैंने प्राथमिकताएं बदल दी हैं लेकिन कोई ऐसा फैसला नहीं लिया है। अगर ऐसा कुछ होता है जिसे लेकर मैं उत्‍साहित हो जाऊं तो मैं भी वह करना चाहूंगा।’

लोगों की चॉइस पर निर्भर करती हैं फिल्‍में
बॉलिवुड में चल रहे फिल्‍मों और गानों के रीमेक के ट्रेंड पर जैकी कहते हैं, ‘हमारे पास दोनों तरह की फिल्‍में हैं जैसे हमारी लेटेस्‍ट रिलीज जवानी जानेमन और आने वाली फिल्‍म बेल बॉटम के कॉन्‍सेप्‍ट्स ऑरिजनल हैं। दूसरी तरफ, कुली नं. 1 रीमेक है। ऐसे में यह लोगों की चॉइस पर निर्भर करता है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *