फोटो में नजर आ रहे चोटिल पैर
बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके चोटिल पैर नजर आ रहे हैं। ऐक्टर ने अपने पैर की एड़ी आइस पैक लगा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके यह चोट फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी है। अर्जुन कपूर इस समय रकुल प्रीत सिंह के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल पंजाब में शुरू हुई थी।
रकुल प्रीत सिंह के साथ कर रहे शूटिंग
बताते चलें कि अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक फैमिली ड्रामा कॉमिडी फिल्म होगी। फिल्म की कहानी क्रॉस-बॉर्डर रोमांस पर बेस्ड होगी।
आखिरी बार ‘पानीपत’ में आए थे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आखिरी बार डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त और कृति सनोन भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।
Source: Entertainment