दरअसल, रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिेए जो विडियो शेयर किया है, उसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। उन्होंने एक तरह से शादी के बाद के दर्द को बयां करने की कोशिश की है हालांकि सभी जानते हैं कि यह सिर्फ शरारत भर है क्योंकि दोनों ही कपल अपनी निजी जिंदगी में ना सिर्फ काफी खुश हैं बल्कि दूसरे कपल्स को भी प्रेरित करते हैं।
रितेश का विडियो हो रहा वायरल
रितेश का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में दोनों एक रेस्तरां में बैठे हुए दिख रहे हैं। रितेश काफी खुश दिख रहे होते हैं। इसी बीच जेनेलिया उनकी तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, ‘यह देखो हमारी शादी की फोटो…इसके बाद रितेश के चेहरे से रंग उड़ जाता है। हालांकि वह नाटक कर रहे होते हैं और पीछे बैकग्राउंड में एक गाना बजता है, ‘जिन जख्मों को वक्त भर चला है, तुम क्यों उन्हें छेड़े जा रहे हो…।’
जेनेलिया ने भी शेयर किया विडियो
उधर, जेनेलिया ने भी एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में दोनों साथ-साथ दिख रहे हैं। यह विडियो एक तरह से फोटो कोलाज है। इसमें समय-समय की तस्वीरों के जरिए जेनेलिया ने अपने प्यार को सामने रखने की कोशिश की है।
यूं जेनेलिया ने जताया प्यार
बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना चलता है और दोनों की तस्वीरें जैसे-जैसे हमारे सामने से गुजरती हैं, यह अहसास कराती हैं कि प्यार कितना सच्चा होता है। सालगिरह के मौके पर इससे बेहतर कोई तोहफा अपने पार्टनर को क्या दे सकता है। हर लम्हें जिसमें हम साथ रहें, वे सभी लम्हें समेटकर कोई एक जगह रख दे तो फिर उससे बेहतर क्या ही हो सकता है। सालगिरह पर जेनेलिया ने कुछ ऐसा ही किया।
Source: Entertainment