मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ 4 फरवरी को गुजरे जमाने की दिग्गज बॉलिवुड ऐक्ट्रेस को प्रतिष्ठित ‘ 2018’ से सम्मानित करेंगी। पार्श्व गायक किशोर कुमार के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
वहीदा रहमान को यह सम्मान पिछले साल 13 अक्टूबर को खांडवा में किशोर कुमार की 32वीं पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में दिया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वहीदा उस दिन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी थीं। संस्कृति मंत्री साधौ मुंबई में चार फरवरी की दोपहर 3:30 बजे वहीदा को उनके मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी।
इस अवॉर्ड में वहीदा को 2 लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बता दें कि वहीदा रहमान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं। उन्होंने सीआईडी, प्यासा, कागज के फूल, चौदवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, बीस साल बाद, गाइड, पत्थर के सनम, बाजी, प्रेम पुजारी, कभी कभी, त्रिशूल, नमक हलाल, दिल्ली-6 जैसी मशहूर और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Source: Entertainment