वरिष्ठ संवाददाता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी की आवाज में ‘रिंकिया के पापा’ गाने का रीमिक्स आया है, जिसमें कहा गया है कि ‘दिल्ली के पसंद बा रिंकिया के पापा’। 7.30 मिनट के गाने में बगैर नाम लिए मुख्यमंत्री पर तंज कसा गया है। इसमें बोला गया है कि पूरब के मजदूरों से नाराज बाड़े पलटुआ के काका, काहे परेशान बाड़े पलटुआ के काका, कैसे खिसयात बाड़े पलटुआ के काका, दिल्ली से खतम होई पलटुआ का स्यापा, दिल्ली के पसंद बा बिटिया के पापा।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी की आवाज में ‘रिंकिया के पापा’ गाने का रीमिक्स आया है, जिसमें कहा गया है कि ‘दिल्ली के पसंद बा रिंकिया के पापा’। 7.30 मिनट के गाने में बगैर नाम लिए मुख्यमंत्री पर तंज कसा गया है। इसमें बोला गया है कि पूरब के मजदूरों से नाराज बाड़े पलटुआ के काका, काहे परेशान बाड़े पलटुआ के काका, कैसे खिसयात बाड़े पलटुआ के काका, दिल्ली से खतम होई पलटुआ का स्यापा, दिल्ली के पसंद बा बिटिया के पापा।
गाने में बीजेपी के घोषणापत्र के वादों का जिक्र भी है। इसमें कच्ची कॉलोनियों को मोदी द्वारा दिए मालिकाने हक को भी बताया गया है। अंत में मनोज तिवारी ने बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के बारे में कहते रहे हैं कि वे गाते अच्छा हैं।
उन्होंने ‘रिंकिया के पापा’ गाने का भी जिक्र किया था। इसे मनोज तिवारी ने पूर्वांचल के लोगों एवं उनकी संस्कृति का अपमान करार दिया था। उन्होंने कहा था, गाने का मजाक बनाकर ‘आप’ और केजरीवाल ने समाज में बेटियों एवं महिलाओं की भूमिका को नीचा दिखाया है।
Source: National