हाल ही में इस मां-बेटे की जोड़ी कुछ सुपर स्टाइलिश और प्यारी तस्वीरें सामने आईं। ये पिक्चर्स अब इंटरनेट पर ट्रेंड हो रही हैं और फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
स्टनिंग साड़ी में करीना
फोटोज में करीना गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टनिंग यलो साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, ऐक्ट्रेस के बालों पर गजरे, इयररिंग्स और गोल बिंदी उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं।
प्रिंस से कम नहीं लग रहे तैमूर
दूसरी ओर तैमूर ब्लू कुर्ते, वाइट पैंट और मैचिंग शूज में किसी प्रिंस से कम नहीं लग रहे हैं। मां-बेटे यहां एकसाथ पोज दे रहे हैं। बता दें, कपूर फैमिली के घर पर सेलिब्रेशन टाइम है। रीमा जैन के बेटे अरमान जैन अब अनीसा मल्होत्रा से शादी करने जा रहे हैं।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ में दिखी थीं। अब वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के साथ और करण जौहर की पीरियड ड्रामा ‘तख्त’ में नजर आएंगी।
Source: Entertainment