मोहम्मद शमी फिलहाल न्यू जीलैंड में हैं और उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस सीरीज में 3 मैच खेले और हैमिल्टन में 2 विकेट भी झटके। हालांकि सीरीज के अंतिम दोनों टी20 में उन्हें आराम दिया गया।
पढ़ें,
शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्ची की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे परिवार में एक और बच्ची का जन्म। प्यारी सी राजकुमारी तुम्हें मुबारकें। तुम लाड और प्यार के बीच बड़ी हो, दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। भाई के परिवार को मुबारक।’
29 वर्षीय शमी ने हाल में अपनी बेटी की फोटो भी पोस्ट की थी। उन्होंने तब लिखा था, ‘बहुत प्यारी लग रही हो बेटा। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। भगवान आपका भला करे। प्यारी बिटिया जल्द मिलते हैं।’
बता दें कि शमी निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रहे थे। उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर फिक्सिंग और दूसरी लड़कियों से अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं, हसीन ने शमी के बड़े भाई पर भी बलात्कार का आरोप लगाया था।
Source: Sports