फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स कर्टेन रेजर का 2 फरवरी को आयोजन हुआ। इसमें टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड विनर्स की घोषणा हुई। इसके साथ ही मेन अवॉर्ड के नॉमिनीज का भी खुलासा हुआ।
बीती रात एंटरटेनमेंट से भरपूर थी। हालांकि, टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स के साथ एक स्पेशल अवॉर्ड को दिया गया। उन्हें बॉलिवुड में फैशन के लिए उत्कृष्ट योगदान के कारण यह सम्मान दिया गया।
मनीष को यह अवॉर्ड करण जौहर और करीना कपूर खान ने दिया और उससे पहले बॉलिवुड के लिए जो आइकॉनिक लुक्स मनीष ने डिजाइन किए हैं, उससे रिलेटेड एक फैशन शो भी हुआ। जब उन्होंने हाथ में ब्लैक लेडी को रिसीव किया, उनके लिए काफी चियरिंग हुई और तालियां बजीं।
Source: Entertainment