मीरजापुर: मिड-डे मील की सब्जी के गरम भगौने में गिरने से मासूम की मौत, 6 रसोइए गिरफ्तार

मीरजापुर
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा ब्लॉक के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील की सब्जी के गरम भगौने में गिरने से तीन वर्ष की बच्ची की झुलसने से हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजन ने मंगलवार की सुबह न्याय की मांग को लेकर स्कूल पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ स्कूल में तैनात छह रसोइयों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है।

उधर लापरवाही की इस घटना को लेकर सोमवार को डीएम द्वारा हेडमास्टर को निलंबित करने के साथ ही रसोइया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश के बाद हुई मौत के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने इसकी तहरीर दी। मृत बच्ची के परिजन के आक्रोश की सूचना पाकर डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचकर परिजन को शांत कराया।

डीएम के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए बीएसए ने तीन सदस्यीय कमिटी गठित करके दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कमिटी से दो दिनों में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। कमिटी बीईओ मुख्यालय पीएस राम की अध्यक्षता में मामले की जांच करेगी। कमिटी के सदस्य के रूप में एबीएसए हलिया धनंजय सिंह और लालगंज के एबीएसए अमरनाथ जायसवाल का शामिल किया गया है। समिति घटना के सभी पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि रामपुर अतरी गांव निवासी भागीरथी कोल की तीन वर्षीया पुत्री आंचल की गरम सब्जी के भगोने में गिर जाने से सोमवार को मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित परिजन ने मंगलवार को सुबह विद्यालय पर पहुंच कर कार्रवाई की मांग को लेकर ताला बंद कर दिया। आरोप है कि तब तक गांव के ही सुभाष तिवारी विद्यालय पर पहुंच कर भागीरथी कोल तथा अन्य लोगों पर ताला खोलने के लिए दबाव बनाने लगे। जब भागीरथी कोल ने ताला नहीं खोला तो पिता-पुत्र उससे मारपीट कर लिए।

इसकी जानकारी होते ही डीएम और एसपी ने लालगंज और मड़िहान थाने की पुलिस को मौके पर पीएसी के साथ भेज दिए। पुलिस को देखते ही पिता-पुत्र मौके से भाग गए। एसपी के कड़े रुख को देखते ही लालगंज थाने की पुलिस आनन-फानन में विद्यालय पर रसोइया के पद पर तैनात लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, मोना देवी, रीता देवी, नगीना देवी को हिरासत में लेकर थाने उठा ले गई।

सभी का दोपहर बाद चालान कर जेल भेज दिया। इनके खिलाफ सोमवार की रात धारा 304 ए में रपट दर्ज कराई गई थी। मंगलवार की दोपहर को डीएम और एसपी विद्यालय पर पहुंच कर निलंबित प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव तथा अध्यापक नवनीत वर्मा का बयान लिए। दोनों ने मृत बच्ची के पिता को आश्वासन दिए कि मारपीट के आरोपितों के खिलाफ रपट दर्ज की जाएगी। संदीप तिवारी जौनपुर जिले में सिपाही के पद पर तैनात है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *