रंगोली चंदेल का फिर बॉलिवुड पर अटैक, कंगना रनौत को बताया देश की बेटी

इन दिनों बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पंगा’ की सक्‍सेस को इंजॉय कर रही हैं। फिल्‍म में कंगना की परफॉर्मेंस को क्रिटिक्‍स और ऑडियंस ने काफी पसंद किया। कंगना उन ऐक्‍ट्रेसेस में से हैं जो फिल्‍मों के अलावा सोशल इश्‍यूज पर भी बेबाकी से बात करती हैं और यही वजह है कि उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है।

बीते कुछ दिनों से देशभर में अलग-अलग जगहों पर सीएए और एनआरसी को लेकर प्रोटेस्‍ट हो रहा है। इसके विरोध में तमाम लोग हैं जिनमें कुछ बॉलिवुड सिलेब्‍स भी शामिल हैं। वे ट्विटर पर या अपने इंटरव्‍यूज में इसे लेकर अपनी राय जाहिर करते हैं।

दीपिका की ‘छपाक’ पर असरकुछ दिनों पहले जब दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंचीं तो उस पर भी काफी राजनीति हुई। कई लोगों ने माना कि उसका असर ऐक्‍ट्रेस की फिल्‍म ‘छपाक’ की कमाई पर हुआ जो कि बॉक्‍स ऑफिस पर ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ से काफी पीछे रह गई।

वायरल हो रही तस्‍वीर
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। इसमें ऊपर की तरफ स्‍वरा भास्‍कर, दीपिका पादुकोण और तापसी पन्‍नू नजर आ रही हैं जबकि उनके नीचे कंगना रनौत अपने ‘मर्णिकर्णिका’ लुक में दिख रही हैं। तस्‍वीर पर ऊपर ‘भेड़ की हाहाकार के बदले’ लिखा है जबकि नीचे ‘शेर की एक दहाड़’ लिखा है। इस पिक्‍चर को अब कंगना की बहन रंगोली ने शेयर किया है।

रंगोली का पोस्‍ट
रंगोली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वॉट्सऐप पोस्‍ट वायरल हो रहा है। हा हा.. पूरी तरह से सहमत हूं। चिल्‍लर बॉलिवुड की टुकड़े गैंग के लिए देश की एक ही बेटी काफी है। जय हिंद।’ अब इस पोस्‍ट पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं।

इन फिल्‍मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अब जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। फिल्‍म से उनके कई लुक्‍स सामने आ चुके हैं जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा वह ऐक्शन फिल्म ‘धाकड़’ में दिखेंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *