नोएडा, चार फरवरी (भाषा) थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित नारी निकेतन में रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती की छत से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त (जोन प्रथम) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 34 स्थित नारी निकेतन में रहने वाली निशा कल शाम को तीसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई। उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
Source: International