अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान टीम को 172 रनों पर रोक दिया और इसके बाद यशस्वी जायसवाल की सेंचुरी और दिव्यांश सक्सेना की हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान टीम स्कोर पर 172 रोक दिया। भारत की शानदार बोलिंग के सामने पाकिस्तानी टीम 43.1 ओवर में ऑल आउट हो गई।
भारत की ओर से सुशांत मिश्रा ने तीन व कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। औ पाकिस्तान टीम ने शुरुआती झटकों के बाद संभलते हुए मैच में वापसी की लेकिन यह काफी नहीं रहा। ओपनर हैदर अली और कप्तान रोहैल नजीर ने हाफ सेंचुरी लगाईं लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका।
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल सेनवेस पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। यह सेमीफाइनल मुकाबला किसी खिताबी फाइट से कम नहीं है। दोनों ही टीमों के पास अपने-अपने देश के लिए हीरो बनने का मौका है।
जासयवाल ने छक्के के साथ पूरी की सेंचुरी
भारतीय टीम को जब जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी तब जायसवाल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली। दिव्यांश 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
जायसवाल का दम और दिव्यांश की हाफ सेंचुरी
जायसवाल ने हाफ सेंचुरी के बाद हाथ खोले और रनगति को रफ्तार दी। वहीं दिव्यांश सक्सेना ने भी हाफ सेंचुरी पूरी की। भारतीय टीम ने 30 ओवर में 133 रन बना लिए हैं। इसके बाद जायसवाल टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने बैक टु बैक छक्के लगाए।
यशस्वी की फिफ्टी और भारत के 100 रन पूरेसलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और शानदार हाफ सेंचुरी पूरी की। भारतीय टीम ने भी अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं।
भारत मजबूत
भारतीय टीम की ओर से अच्छे शॉट लगाए जा रहे हैं। भारतीय सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल रखा है। भारतीय टीम ने 18 ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी विकेट के 77 रन बना लिए हैं। अब उसे 100 से भी कम रन और बनाने हैं। जायसवाल 36 और सक्सेना 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10 ओवर बाद भारत का स्कोर 38 रन
पहले पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है। यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने विकेट नहीं गिरने दिया है। लगता है कि भारत का प्लान यह ही कि विकेट न गिरें और स्कोर चलता रहे। चूंकि लक्ष्य काफी कम है इसलिए भारत धीमी शुरुआत अफॉर्ड कर सकता है।
पाकिस्तान की टाइट बोलिंग
पाकिस्तान के बोलर्स ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। उनके बोलर्स ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों कों खुलकर शॉट खेलने का मौका नहीं दिया है। हालांकि जायसवाल और सक्सेना भी किसी हड़बड़ी में नजर नहीं आ रहे। वह विकेट पर टिककर आराम से लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। चूंकि टारगेट सिर्फ 173 रन का है ऐसे में भारतीय टीम जल्दी में नजर नहीं आ रही।
यशस्वी और दिव्यांश ओपनिंग को उतरेभारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना बल्लेबाजी को उतरे। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर ताहिर हुसैन कर रहे हैं।
पाकिस्तान ऑल आउट
सुशांत मिश्रा ने आमिर अली को आउट कर पाकिस्तानी टीम को समेट दिया। पाकिस्तान जो एक समय 240 के करीब का स्कोर बनाता नजर आ रहा था 172 पर ही ऑल आउट हो गया। एक और शॉर्ट बॉल पर पाकिस्तान ने अपना विकेट खोया। सिद्धेश वीर ने कवर्स पर आसान सा कैच लपका। शॉर्ट बॉल को उन्होंने पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद काफी तेज थी और बल्लेबाज के पास उसके लिए कोई मौका नहीं था।
कार्तिक त्यागी ने किया ताहिर हुसैन को आउट
शॉर्ट बॉल पर ताहिर ने अपना विकेट खोया। ध्रुव जुरल ने कैच लपका। हुसैन ने गेंद को पुल करने की कोशिश की। रफ्तार तेज थी और बल्लेबाज इससे तालमेल नहीं बैठा पाया। बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर गेंद हवा में गई और विकेटकीपर ने आसान सा कैच लपका।
सुशांत मिश्रा ने किया कप्तान रोहैल नजीर को आउटनजीर ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। लेकिन वह अकेले पड़ रहे थे और स्कोर बढ़ाना जरूरी थी। अच्छी शॉर्ट बॉल उन्होंने पुल करने की कोशिश की लेकिन टॉप ऐज स्क्वेअर लेग पर गई। तिलक वर्मा ने किया कैच। वह 102 गेंद पर 62 रन बनाकर हुए आउट।
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
रवि बिश्नोई ने अब्बास अफरीदी को LBW किया। गुगली को अब्बास पढ़ नहीं पाए और गेंद पैड से टकराई। हालांकि थोड़ा डाउट था लेकिन इसका फायदा बल्लेबाज को मिलना चाहिए था। लेकिन अंपायर ने गेंदबाज के साथ जाने का फैसला किया। गेंद लगी तो विकेट के सामने थी लेकिन ओवर द विकेट और क्रीज के वाइड से गेंद फेंक रहे थे और ऐसा लगा कि गेंद शायद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लेग स्टंप को मिस कर जाएगी या बस हल्का सा छुएगी। हालांकि अंपायर ने फैसला बिश्नोई के पक्ष में दिया।
त्यागी ने किया इरफान को बोल्ड
कार्तिक त्यागी की गेंद पर इरफान खान बोल्ड हो गए। शानदार यॉर्कर और इरफान का ऑफ स्टंप बाहर। गेंद सीधा ब्लॉक हॉल में। इरफान सिर्फ तीन रन बनाकर बाहर। रोहैल नजीर अकेले होते नजर आ रहे हैं।
रोहैल नजीर की फिफ्टी
पाकिस्तानी कप्तान रोहैल नजीर ने हाफ सेंचुरी पूरी की। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद है।
सक्सेना का शानदार कैच, हारिस लौटे पविलियन
अंकोलेकर ने भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर पर मोहम्मद हारिस ने स्वीप शॉट खेला। सक्सेना ने दौड़कर छलांग लगाई और शानदार कैच किया। अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट किया। तीसरे अंपायर ने पुष्टि की हारिस आउट हैं। हारिस 21 रन बनाकर आउट
विकेट के बीच में कन्फूजन, रन आउट
कासिम अकरम रन आउट!!! विकेट के बीच में दोनों बल्लेबाजों के बीच कन्फ्यूजन साफ दिखाई दी। कासिम ने गेंद को खेला और रोहैल नजीर रन के लिए दौड़े। लेकिन जब कासिम बीच विकेट में पहुंचे तो रोहैल ने रन लेने से इनकार कर दिया। कासिम पिच के बीचोबीच घबरा गए। कासिम और रोहैल दोनों गेंदबाजी वाले छोर पर पहुंचे। इतने में अंकोलेकर के थ्रो पर ध्रुव जुयाल ने स्टंप उड़ा दिए। चूंकि कासिम बाद में क्रीज में पहुंचे इसलिए वह रन आउट हुए
पाकिस्तान के 100 रन पूरे
पाकिस्तान ने 27 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान रोहैल नजीर पर अब बड़ी जिम्मेदारी है।
हैदर अली आउट, पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
अली और रोहैल की साझेदारी भारत के लिए खतरनाक बनती जा रही थी। ऐसे में गेंद यशस्वी जायसवाल के हाथों में थमाई। उन्होंने अली को आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। शॉर्ट बॉल पर अली कट करने गए और रवि बिश्नोई ने पॉइंट पर आसान कैच पकड़ा।
हैदर अली ने चौके के साथ पूरी की हाफ सेंचुरी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैदर अली की शानदार फॉर्म जारी हैने रवि बिश्नोई की गेंद पर चौका लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 70 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पाकिस्तान टीम 100 के करीब पहुंच गई है। अली और रोहैल की साझेदारी ने पाकिस्तान को मुश्किल से निकालने का काम किया है।
चौके के साथ समाप्त 19वां ओवर
हैदर अली ने अथर्व अंकोलेकर की गेंद पर चौका लगाकर समाप्त किया 19वां ओवर। पाकिस्तान का स्कोर 19 ओवर बाद 2 विकेट पर 71 रन है। अली 37 और रोहैल 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
15 ओवर बाद पाकिस्तान 55 रन
पाकिस्तान ने 15 ओवर बाद दो विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। ड्रिंक्स ब्रेक के समय हैदर अली 29 और कप्तान रोहैल नजीर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है।
पाकिस्तान ने 13.4 ओवर 50 रन पूरे
रोहैल नजीर ने आकाश की गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। शॉर्ट ऐंड वाइड गेंद पर उन्होंने कट किया गेंद कवर पॉइंट बाउंड्री की दिशा में सीमा-रेखा के पार।
पाकिस्तानी कप्तान रोहैल नजीर आए हैं क्रीज पर
विकेटकीपर बल्लेबाज रोहैल का यह दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप है। उनके पास भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अनुभव है।
फवाद मुनीर खाता खोले बिना आउट
फवाद मुनीर को लेग स्पिनर फवाद मुनीर ने आउट किया। गेंद शॉर्ट थी लेकिन इतनी नहीं कि उसे कट किया जा सके। फवाद ने पीछे हटकर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं और अंकोलेकर ने आसान कैच किया। मुनीर 16 गेंद पर खाता नहीं खोल पाए। बिश्नोई ने पांच मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
नजर आ रहा है अली का अनुभव
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज हैदर अली के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अनुभव है। उन्होंने पाकिस्तान की कायद-ए-आजम ट्रोफी के फाइनल में शानदार शतक लगाया था।
अली रंग में आते हुए
5 ओवर बाद पाकिस्तान अंडर-19 टीम का स्कोर 26 रन है। हैदर अली 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर चुके हैं। फ्रंट फुट पर वह काफी सहज नजर आ रहे हैं। अभी तक उन्होंने चार चौके लगाए हैं।
अली हुए चोटिल
सुशांत मिश्रा की गेंद पर चोटिल हुए हैदर अली। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की शॉर्ट पिच गेंद अली के कंधे पर लगी। गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उठी और अली किसी भी पोजिशन में नहीं थे। शरीर पर आई गेंद के सामने अली असहज नजर आए। फिजियो मैदान पर आए और अली की जांच की।
मुहम्मद हुरैरा आउटमुहम्मद हुरैरा के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। उन्हें सुशांत मिश्रा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सक्सेना के हाथों कैच आउट कराया। स्कोर 9/1
चौके से खुला खाता
पाकिस्तान का खाता हैदर अली के चौके के साथ खुला। हैदर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक त्यागी को चौका जड़ा।
पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। ओपनर हैदर अली और मुहम्मद हुरैरा क्रीज पर आ गए हैं। पहला ओवर कार्तिक त्यागी को मिला।
आखिरी 3 मुकाबलों में जीता है भारत
चार बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है, क्योंकि वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में उसने पाकिस्तान टीम को परास्त किया है। रोचक बात यह है कि पिछली भिड़ंत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही हुई थी जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद भारत ने टूर्नमेंट भी जीता था।
वर्ल्ड कप-2020 में भारत का सफर
vs | विनर |
श्रीलंका | भारत 90 रनों से जीता |
जापान | भारत 10 विकेट से जीता |
न्यू जीलैंड | भारत 44 रनों से जीता |
ऑस्ट्रेलिया | भारत 74 रनों से हराया |
वर्ल्ड कप-2020 में पाकिस्तान का सफर
vs | विनर |
vs स्कॉटलैंड | पाकिस्तान 7 विकेट से जीता |
vs जिम्बाब्वे | पाकिस्तान 38 रन से जीता |
vs बांग्लादेश | मैच बारिश में धुल गया |
vs अफगानिस्तान | पाकिस्तान 6 विकेट से जीता |
पढ़ें-
कब किसने मारा मैदान: कुल 9, भारत 4, पाकिस्तान 5 बार विजेता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1988- 68 रन से पाकिस्तान जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1998- 5 विकेट से भारत जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2002- 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2004 (सेमीफाइनल) – 5 विकेट से पाकिस्तान जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2006 (फाइनल) – 38 रन से पाकिस्तान जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2010 (क्वॉर्टर फानल) – 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2012 (क्वॉर्टर फाइनल) – 1 विकेट से भारत जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2014- 40 रन से भारत जीता
- भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2018 (सेमीफाइनल) – 203 रन से भारत जीता
कौन कितनी बार चैंपियन
- भारत (4 बार)- 1990, 2007-08, 2012 और 2017-18
- पाकिस्तान (दो बार)- 2003-04 और 2005-06
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
पाकिस्तान: हैदर अली, मुहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर (कप्तान), फहद मुनीर, कासीम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान।
Source: Sports