तो फिर उनकी पहली फिल्म कौन सी थी? जी, तो यहां पढ़ लीजिए कि आखिर की पहली फिल्म थी कौन। दरअसल, दिशा की पहली फिल्म साउथ में बनी थी। फिल्म का नाम था ‘लोफर’। इस फिल्म में दिशा के साथ ऐक्टर वरुण तेज थे। यह फिल्म 2015 में आई थी।
साउथ के बाद हिंदी में आईं
इस फिल्म के बाद दिशा को बॉलिवुड में मौका मिला। नीरज पांडे ने उन्हें ‘एमएस धोनी’ में साइन किया। इस फिल्म में वह क्रिकेटर धोनी की प्रेमिका के रूप में दिखी थीं, जो बाद में एक हादसे की शिकार हो जाती है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल किया था। वहीं कियारा आडवाणी ने पत्नी की भूमिका निभाई थी।
‘मंगल’ की खूब हो रही तारीफ
अगर ‘मंगल’ फिल्म की बात करें तो पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पिछले दिनों दिशा ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में इसका खुलासा कर ही दिया कि कि उन्हें कौन सा सीन सबसे अधिक पंसद है।
‘हमराह’ गाने के सीन पाटनी को पसंद
दिशा पाटनी ने कहा, ‘हमराह’ गाने के सीन मुझे सबसे अधिक पसंद हैं। पाटनी ने कहा कि यह इसलिए भी पसंदीदा सीन है क्योंकि इसकी शूटिंग ज्यादातर पानी के अंदर हुई है। इसमें सर्फिंग और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं। ऐसे में इस गाने को शूट करते हुए आदित्य के मुझे सबसे अधिक मजा आया।
Source: Entertainment