‘मोंजोलिका’ विद्या की याद दिला रहीं उर्वशी
उर्वशी का यह लुक आपको विद्या बालन के ‘मोंजोलिका’ लुक की याद दिला देगा। फिल्म ‘भूलभुलैया’ याद है? उस फिल्म में जब विद्या के किरदार पर मोंजोलिका का भूत सवार होता है, तो उनकी भी हालत कुछ ऐसी ही हो जाती है, जैसी इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला की दिखाई दे रही है।
लोगों ने किए ऐसे कॉमेंट
उनके इस लुक को देख लोग भी डर गए और सोशल मीडिया पर अपना रिऐक्शन शेयर किया। किसी ने लिखा, ‘मैं डर गया’, तो वहीं किसी ने लिखा, ‘इतनी खूबसूरत चुड़ैल के लिए हम कुछ भी कर जाएं।’
लोगों ने और कैसे-कैसे कॉमेंट किए हैं, यहां पढ़ सकते हैं:
हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उर्वशी का यह लुक ‘भूलभुलैया’ के सीक्वल के लिए हो सकता है, जिसे अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू नजर आएंगी। सीक्वल में कार्तिक ने अक्षय कुमार को रिप्लेस किया है।
यहां देखिए ‘मोंजोलिका’ बन विद्या ने क्या धूम मचाई थी:
Source: Entertainment