नागरिकता संशोधन कानून () के विरोध में जिले में 16 दिसंबर को शहर कोतवाली तथा दक्षिण टोला के विभिन्न क्षेत्रों में हुई को लेकर पुलिस ने आगजनी, पत्थरबाजी करने वाले 23 उपद्रवियों को चिन्हित करने के साथ उनके खिलाफ पोस्टर जारी किया है।
कोर्ट ने इन उपद्रवियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किया है। इन उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी तेज कर दी है। इन उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए पोस्टर जारी करने के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर लगवाया गया है। के लिए पुलिस इस बार जिनको उपद्रवियों के रूप में चिन्हित किया है, उसमें कई सभासद तथा पूर्व सभासद भी शामिल हैं।
मऊ में सीएए को लेकर इसके पहले हुई हिंसा पुलिस ने तीन मुकदमा दर्ज करने के साथ विडियो और फोटो के आधार पर 110 उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर जारी किए थे। कोर्ट ने अब इन उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी कर दिया है, जिसमें दक्षिण टोला थाने के आसिफ चंदन उर्फ मोहम्मद आसिफ पुत्र एखलाक निवासी मिर्जाहाजीपुरा, फैयाज पुत्र मुनौवर निवासी लच्छीकापुरा, मजहर मेजर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी औरगांबाद, इम्तियाज नोमानी पुत्र मोहम्मद समशाद निवासी डोमनपुरा, ओवादा उर्फ ओहादा पुत्र शमसुल हक निवासी डोमनपुरा, सरफराज पुत्र सैफुद्दिन निवासी मुस्तफाबाद, अल्तमस सभासद पुत्र मुजफ्फर हसन निवासी अस्तोपुरा, अनीस पुत्र एकराम निवासी मदनपुरा के नाम वारंट जारी किया गया है।
इसके बाद नगर कोतवाली के जावेद उर्फ नाटे पुत्र इस्माइल निवासी मुंशीपुरा, इशहाक पुत्र मसूद खान निवासी काजीदामोंपुरा, अमीर होंडा पुत्र शकी ल अहमद निवासी भीखारीपुरा खीरीबाद, मंजर कमाल पुत्र सकील अहमद निवासी भीखारीपुरा खीरीबाद, खुर्शीद कमाल पुत्र रसीद अहमद निवासी काजीदामोपुरा, दिलीप पांडेय पुत्र अनील कुमार पांडेय निवासी ब्रम्हस्थान सहादतपुरा, आमिर पुत्र मोहम्मद इन्तियाज निवासी राजरामपुरा, जैदुल उर्फ जैदी पुत्र इन्तियाज निवासी राजारामपुरा, साकिर लारी पुत्र जावेद इकबाल लारी निवासी क्यारी टोला, जैद पुत्र फिराज निवासी क्यारी टोला, अजमल पुत्र फैजुल निवासी हुसैनपुरा, खालिद पुत्र इन्तियाज निवासी प्रेमाराय, शहरयार पुत्र इशरत निवासी बुलातीपुरा, असलम पुत्र अबुलैश निवासी हुसैनपुरा, अफजल उर्फ गुंडा पुत्र मुर्तजा निवासी भरहु का पुरा को गिरफ्तार करने के लिए वॉरंट जारी हुआ है, जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश देने की कार्रवाई कर रही है। इसके लिए पुलिस द्वारा उपद्रवियों का फिर से पोस्टर भी जारी किया गया।
Source: International